मनोरंजन

नागार्जुन ने अपने बयान वाली रिपोर्ट्स को बताया बकवास

तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के तलाक को लेकर दिये गये एक बयान को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया में चर्चा के केंद्र में हैं। हालांकि, नागार्जुन ने इस बयान को अफवाह करार दिया है और मीडिया से अनुरोध किया है कि वो अफवाहों को खबर की तरह पेश ना करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में नागार्जुन ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक पर कहा था कि तलाक की पहल सामंथा की ओर से हुई थी और नागा चैतन्य ने उसे मान लिया। नागार्जुन का यह स्टेटमेंट वायरल हो गया, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस पर सफाई देते हुए लिखा- सामंथा और नागा चैतन्य को लेकर मेरे स्टेटमेंट के हवाला देकर सोशल मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में चलायी जा रही खबरें पूरी तरह असत्य और बकवास हैं। मैं मीडिया के दोस्तों के गुजारिश करता हूं कि अफवाहों को खबर की तरह पेश ना करें।

गूगल मैप का नया फीचर Plus Code !!

बहुत सोच विचारकर मैंने और सैम ने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला किया-

पिछले साल 2 अक्टूबर को सामंथा और नागा चैतन्य अलग होने का एलान सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी करके किया था। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से यह स्टेटमेंट साझा किया था, जिसमें कहा गया था- बहुत सोच विचारकर मैंने और सैम ने पति-पत्नी के तौर पर अलग होने का फैसला किया है, ताकि हम अपने-अपने रास्ते पर चल सकें। हम भाग्यशाली हैं कि हमारी 10 सालों की पार्टनरशिप रही है, जो हमारे रिश्ते की बुनियाद थी और हमें यकीन है कि हमारे बीच स्पेशल बॉन्ड हमेशा रहेगा। सामंथा और नागा की शादी 2016 में धूमधाम से हुई थी। दोनों लम्बे अर्से तक हनीमून पर भी रहे थे। सामंथा और नागा के अलग होने की खबर ने दोनों के फैंस को हैरान कर दिया था।

पिछले दिनों सामंथा के फैंस एक बार फिर हैरान रह गये थे, जब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से स्टेटमेंट हटा दिया था। इसके बाद कयास लगाये जाने लगे कि शायद दोनों एक बार फिर साथ आ सकते हैं। हालांकि, नागा चैतन्य ने अपना स्टेटमेंट नहीं हटाया है। सामंथा हाल ही में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा- द राइज के स्पेशल नम्बर ऊ अंटावा में नजर आयी थीं, जो काफी लोकप्रिय हुआ। गाने में सामंथा को काफी पसंद किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button