main slideबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

नये कोरोना स्ट्रेन के सामने आने पर रामदास अठावले ने बदला नारा, कहा- ‘‘नो कोरोना नो’’

पुणे(संवाददाता)। ‘‘गो कोरोना गो’’ (कोरोना जाओ) के नारे लगाने वाले केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को श्श्नो कोरोना का नया नारा दिया। आठवले ने कहा, “मैंने ‘‘गो कोरोना गो’’ का नारा दिया और वायरस अब जा रहा है। लेकिन यह मेरे भी बहुत करीब आ गया था, जिस वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा (कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद)। मैं समझता था कि कोरोना वायरस मुझ तक नहीं पहुंचेगा लेकिन यह कहीं भी पहुंच सकता है। उन्होंने पुणे में कहा, कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) को लेकर मैं कहूंगा, नो कोरोना, नो कोरोना क्योंकि हम न तो पुराना कोरोना वायरस चाहते हैं और न ही इसके नये प्रकार को। आठवले को कोविड-19 से संक्रमित होने के 10 दिन बाद पिछले महीने मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी मिली थी। फरवरी में आठवले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुक के साथ एक प्रार्थना सभा में ‘‘गो कोरोना, गो कोरोना’’ के नारे लगा रहे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button