नए साल में कतार में 45 IPO
आईपीओ के लिहाज से यह साल जबरदस्त रहा है. शेयर बाजार ने इन्वेस्टर्स को कमाई करने के खूब मौके दिए. नए साल में भी कमाई के ताबड़तोड़ मौके आने वाले हैं. बाजार नियामक सेबी के पास पिछले तीन महीने में करीब 40 कंपनियों ने आईपीओ के कागजात जमा कराए हैं. इनमें ओला, बायजुज, ओयो जैसे फेमस स्टार्टअप भी शामिल हैं वहीं दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक एलआईसी का आईपीओ भी कतार में है, जो आईपीओ के इतिहास में नया अध्याय जोड़ सकता है.
दवा निर्माता कंपनी में ब्वायलर फटने से 4 की मौत, दर्जनभर घायल
अनुमान है कि एलआईसी का आईपीओ 80 हजार से एक लाख करोड़ रुपये तक का हो सकता है. यह दुनिया भर के अब तक के सबसे बड़े आईपीओ में से एक होने वाला है. अगले साल फरवरी तक आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी कंपनियों में गौतम अडानी की कंपनी अडानी विल्मर का भी नाम है. इसके अलावा गो फर्स्ट एयरलाइंस,ड्रूम टेक्नोलॉजी, स्नैपडील भी ओपन मार्केट में उतरने की तैयारी में है. जोमेटौ के बाद एक और फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी भी आईपीओ लाने वाली है. आने वाले समय में डेल्हीवरी, इक्सिगो, मोबिक्विक, फार्मईजी, नवी, पाइनलैब्स आदि के आईपीओ भी इन्वेस्टर्स को कमाई के मौके दे सकते हैं.
इस साल जनवरी से लेकर अभी तक कुल 63 कंपनियां बाजार में आई हैं. इन सब ने मिलकर बाजार से लगभग 1.29 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं. यह किसी एक साल में आईपीओ से जुटाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 2017 में कंपनियों ने ओपन मार्केट से 75 हजार करोड़ रुपए जुटाए थे. इस साल के बड़े आईपीओ में पेटीएम (18,300 करोड़ रुपये), जोमैटो (9,375 करोड़ रुपये) और स्टार हेल्थ (7,249 करोड़ रुपये) प्रमुख हैं.