धमाकेदार जीत के साथ आरसीबी RCBदूसरे नंबर पर

नई दिल्ली. कप्तान फाफ डुप्लेसी के विस्फोटक अर्धशतक और जोश हेजलवुड की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से . बैंगलोर RCB की टीम ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी के 96 रन की बदौलत खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 181 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ की टीम जोश हेजलवुड (25 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी. हर्षल पटेल ने 47 रन देकर दो जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 11 रन देकर एक विकेट चटकाया. शाहबाज अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 25 रन दिए. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए.
इस जीत से बेंगलोर की टीम के सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं. गुजरात टाइटंस के भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर रन गति के कारण वह शीर्ष पर है. लखनऊ की टीम के सात मैच में आठ अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर चल रही है. लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है. उसने सात में चार मुकाबले जीते हैं और तीन गंवाए हैं.