राज्य

धमाके से दहला जम्मू काश्मीर हवाईअड्डा, फॉरेंसिक टीम मौके पर

श्रीनगर. जम्‍मू एयरपोर्ट के अंदर टेक्निकल एरिया में शनिवार रात करीब 2 बजे धमाका होने की खबर मिली है. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि ब्‍लास्‍ट में कितना बड़ा नुकसान हुआ है. धमाके की सूचना मिलते ही मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम पहुंच गई थीं. खबर है कि जम्‍मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हुए ब्‍लास्‍ट की जांच के लिए अब फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है.

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब 2 बजे एयरपोर्ट के अंदर टेक्निकल एरिया, जहां पर वायु सेना के कंट्रोल का इलाका है, वहां पर जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी. ब्‍लास्‍ट की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया.
पहले इस बात का अंदेशा था कि ये आतंकी घटना भी हो सकती है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने जांच में ब्‍लास्‍ट की पुष्टि की. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकती है कि ब्‍लास्‍ट किस कारण से हुआ

घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और ब्‍लास्‍ट के कारणों की जांच कर रही है. बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर में एक बार फिर आतंकी संगठन सक्रिय हो रहे हैं. हालांकि भारतीय जवानों ने उन पर नकेल कसी हुई है. ऐसे में एयरपोर्ट परिसर के अंदर इस तरह से ब्‍लास्‍ट की खबर ने हर किसी को परेशान कर दिया है. ब्‍लास्‍ट में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर अभी तक नहीं मिली है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button