राज्य

दो संदिग्धो को सेना की वर्दी में दिखने से जम्मू स्टेशन की बढ़ी सुरक्षा

जम्मू:जम्मू में रेलवे स्टेशन के पास सेना की वर्दी में दो संदिग्ध देखे जाने के बाद हड़कंप मच गया है। दोनों संदिग्ध मंगल मार्केट में भागते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए हैं और पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जबकि शहर में हाल ही में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हमला हुआ था और इसके बाद से सैन्य ठिकानों के आसपास कई ड्रोन देखे गए हैं।

बताया जा रहा है कि जम्मू रेलवे स्टेशन के पास मंगल मार्केट में शाम को दो शख्स सेना की वर्दी में एक नाई की दुकान में पहुंचे। वह सैनिकों की तरह बाल कटवाना चाहते थे। सैलूनवाले को उनके हाव-भाव से कुछ शक हुआ तो उसने दोनों से उनकी पहचान के बारे में पूछा। इसी दौरान दोनों वहां से भाग निकले। सैलून में काम करने वालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश की जा रही है। रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले की मुस्तैदी से जांच की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर हर शख्स पर नजर रखी जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button