व्यापार

दो रुपये ज्यादा खर्च और पाएं दोगुना इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली. रिलायंस जियो कम पैसे में ज्यादा इंटरनेट देने के लिए जाना जाता है. बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी यूजर्स को अपनी तरफ खींचने के लिए कई लुभावने प्लांस लेकर आ रही हैं. जियो के पास दो ऐसे वार्षिक प्लांस हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. एक प्लान 2397 रुपये और दूसरा 2399 रुपये का है. दो रुपये ज्यादा प्लान यानी 2399 रुपये वाले प्लान में आपको दोगुना डाटा मिलता है. आइए जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में…
यह एक वार्षिक प्लान है जो अनलिमिटेड कॉल और जियो ऐप्स के साथ 365 दिनों के लिए 365GB डाटा देता है. योजना में डेली डाटा सीमा नहीं है, इसलिए यूजर्स के लिए बिना किसी सीमा के कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जियो का अगला प्लान सिर्फ 2 रुपये महंगा है, लेकिन यह 2399 रुपये वाला प्लान डाटा के मामले में शानदार है, आइए जानते हैं 2399 रुपये वाले प्लान के बारे में.

यह प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस और 365 दिनों की वैधता के साथ 2GB डेली डाटा देता है. यानी प्लान में कुल 730जीबी डाटा मिलता है. यह योजना अब किसी भी नेटवर्क पर डॉमेस्टिक कॉल प्रदान करती है. जियो रोजाना 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी देता है.

अगर आप डेली डाटा प्लान नहीं चाहते हैं, तो 2397 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है. लेकिन आप ज्यादा डाटा चाहते हैं और 2जीबी डाटा में आपका दिन गुजर जाता है, तो 2399 रुपये वाला प्लान आपके लिए है. इसमें ज्यादा डाटा दिया जाता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button