खेल

दो इंडियन्स से बताया खतरा, इंडिया पहुंचते ही सामने आया कीवी कप्तान का डर

स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 22 सितंबर से शुरु हो रहे भारत दौरे को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने अपना डर जाहिर करते हुए बताया कि टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को भारत से उसी के घर पर हराना बहुत मुश्किल होगा। जाने क्या है उनका डर…
– विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा रविचंद्रन अश्विन को बताया।
– उन्होंने कहा कि भारत की टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजी बहुत ही खतरनाक है।
-हालांकि न्यूजीलैंड भी अपने तीन स्पिनरों को उतारेगी, जिन्हें कूकाबूरा बॉल से स्पिन कराने में मेहनत करनी होगी।
-उन्होंने कहा कि भारत के पास अश्विन के अलावा भी बेहतरीन स्पिनर्स हैं और इन मैचों में स्पिन गेंदबाजी ही निर्णायक साबित होगी।
– कोच हैसन ने कहा कि न्यूजीलैंड की पिचें अलगे हैं वहां स्पिन का माहौल बनाना मुश्किल रहा है।
– उन्हें उम्मींद है कि मिशेल सेंटनर और इश सोढी कुछ कमाल दिखाएं वरना मुश्किल होगी।
– कोच कहते हैं, “हमारे पास युवा स्पिन गेंदबाज हैं, जिनके लिए यहां गेंदबाजी करना चैलेंज होगा”।
– उन्होंने आगे कहा, “सीम एंग्ल्स में बदलाव होना है और
भारतीय खिलाड़ियों की तरह गेंदबाजी करना संभव नहीं होगा, हालांकि रिवर्स स्विंग एक ऑप्शन होगा”।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button