दिल्लीबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट

 

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी है। इस बीच शुक्रवार को 52 लाख 99 हजार 036 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 46 करोड़ 15 लाख 18 हजार 479 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 41,649 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 हो गया है। इस दौरान 37 हजार 291 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,07,81,263 हो गयी है। सक्रिय मामले 3765 बढ़कर चार लाख 08 हजार 290 हो गये हैं। इसी अवधि में 593 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 23 हजार 810 हो गया है।देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 1062 घटकर 80871 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7431 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6083319 हो गयी है जबकि 231 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132566 हो गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button