मनोरंजन
देखें इस बॉलीवुड सिंगर का Wedding Album
मुंबई: बॉलीवुड सिंगर श्वेता पंडित ने 27 अगस्त को अपने लॉन्ग टाइम इटेलियन ब्वॉयफ्रेंड और एंटरप्रेन्योर इवानो फुच्ची से शादी कर ली है। पिछले महीने मुंबई में कोर्ट मैरिज करने के बाद जोड़ी ने जोधपुर में बिग फेट इंडियन वेडिंग एन्जॉय की। श्वेता की शादी में एक्टर जैकी श्रॉफ, श्रुति हासन, दीप्ति भटनागर और ‘चक दे! इंडिया’ फेस एक्ट्रेस चित्रांशी रावत पहुंची थीं। ‘मोहब्बतें’ में गाए थे पांच गाने…
श्वेता पंडित तब 12 साल की थीं, जब 500 सिंगर्स में से उन्हें आदित्य चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ के लिए चुना गया था। फिल्म में पांच गानों में उन्होंने आवाज दी है। हालांकि, ये सभी गाने मल्टी सिंगर्स हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने एल्बम ‘मैं जिंदगी हूं’ के लिए आवाज दी। उन्होंने ‘मोहब्बतें’ से पहले ‘साज’, ‘दिल क्या करे’, ‘राजू चाचा’ और बाद में ‘नई पड़ोसन’, ‘जूली’, ‘कभी अलविदा न कहना’, ‘वेलकम बैक’, ‘यमला पगला दीवाना’ ‘सत्याग्रह’, ‘हाईवे’ और ‘गुड्डू की गन’ जैसी कई फिल्मों में गाने गाए। हिंदी के अलावा, वे तमिल, तेलुगु और पंजाबी में भी गाती हैं।
’24’ में कर चुकी हैं एक्टिंग…
श्वेता को अनिल कपूर के टीवी शो ’24’ में बतौर एक्ट्रेस देखा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने बिजॉय नांबियार की फिल्म ‘डेविड’ में भी काम किया है। फिल्म ‘बरखा’ में भी वे नजर आई थीं।
श्वेता को अनिल कपूर के टीवी शो ’24’ में बतौर एक्ट्रेस देखा जा चुका है। इसके अलावा उन्होंने बिजॉय नांबियार की फिल्म ‘डेविड’ में भी काम किया है। फिल्म ‘बरखा’ में भी वे नजर आई थीं।