उत्तर प्रदेश
देखें PHOTO, ताज नगरी में मॉडल्स ने बिखेरे हुस्न के जलवे
आगरा.ताज नगरी स्थित सूरसदन में मॉडल्स ने रैम्प पर कैटवॉक कर अपने हुस्न के ऐसे जलवे बिखेरे, मानो दर्शकों की पलकें ठहर सी गईं। रंग-बिरंगी मादक रोशनी के बीच रैम्प पर जैसे ही मॉडल्स उतरीं, लगा आसमान से परी जमीं पर उतर आई हों। भारतीय और वेस्टर्न ड्रेस के साथ रैंप पर उतरे मॉडलों ने अपनी पहली ही परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीत लिया। रैम्प पर कैटवॉक करती मॉडल्स ने अपनी दिलकश अदाओं से ब्यूटी कॉन्टेस्ट में खूब बिजली गिराईं।
यह ब्यूटी कॉन्टेस्ट ब्लास्टर ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। इसमें मिस्टर एंड मिस कोहिनूर ए ताज का कॉन्टेस्ट कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेलेब्रिटी जज जोया अफरोज थीं। मिस कोहिनूर ताज शिवांतिका और मिस्टर कोहिनूर ए ताज का खिताब आदित्य को मिला। दूसरे स्थान पर मानवी मेहता और दीपक रहे, जबकि तीसरे स्थान पर टीना लालवानी और फैजान खान रहे।
तीन राउंड में हुआ कॉन्टेस्ट
चकाचौंध लाइट में जब पारंपरिक और वेस्टर्न ड्रेस में प्रतिभागियों ने रैम्प पर धमाल किया, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम में तीन राउंड में कॉन्टेस्ट हुआ। पहला राउंड ट्रेडिशनल राउन्ड रहा। इसमें प्रतिभागियों ने भारत के विभन्न प्रांतों की पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से एकता में अनेकता का संदेश दिया। वहीं, दूसरे राउंड में वेस्टर्न ड्रेस के माध्यम से बताया कि अपनी शालीनता और सौम्यता को बरकरार रखते हुए भारतीय आधुनिकता किसी से पीछे नहीं हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने हुनर की छाप छोड़ी। रैम्प पर दूसरे राउंड के दौरान प्रतिभागियों ने अपना परिचय भी दिया। तीसरा राउंड इवनिंग गाउन राउंड था। इस मौके पर जोया अफरोज ने ब्लास्टर ग्रुप की ओर से सेव गर्ल चाइल्ड और इंडियन फैस्टिवल थीम पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया गया।
आगरा की खूबसूरती को मिला मंच
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रॉयल इनफील्ड से मनोज जादौन, मुंशी पन्ना मसाला से स्वाति, सुलेखा और वंदना अरोड़ा ने भूमिका निभाई। संचालन अमित सूरी ने किया। निर्णायक मंडल में महिमा मल्होत्रा, रोली तिवारी, जोया शेरवानी, आरजे रोली सिन्हा, बबिता चौहान और वंदना अरोरा थीं। ब्लास्टर ग्रुप की चंचल वार्ष्णेय ने बताया कि आगरा की खूबसूरती को यहां एक मंच दिया गया है। भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे।