लखनऊ

दुराचार पीड़िता को न्याय दिलाने की मायावती ने की मांग

लखनऊ। गौतमबुद्ध नगर में दलित महिला के साथ हुई दरिंदगी के संबंध में बसपा प्रमुख मायावती ने आरोपितों के खिलाफ जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना को अति दुखद एवं शर्मनाक बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की है।

मायावती ने सोमवार को सुबह ट्वीट किया कि जिला गौतम बुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुःखद व अति-शर्मनाक है। यूपी की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है।

जेवर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सुबह 55 वर्षीय दलित महिला से चार लोगों ने सामूहिक दुराचार किया। महिला से दरिंदगी के बाद आरोपित फरार हो गए। राहगीरों की सूचना के बाद परिजनऔर पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। इस मुद्दे को मायावती ने सोमवार को उठाते हुए दलित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button