दीवार के मलबे में दबकर गर्भवती युवती की मौत, मां-बेटी घायल
फतेहपुर । फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातो गांव में बारिश के दौरान एक घर की कच्ची दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दबकर दलित परिवार की एक गर्भवती युवती की मौत हो गयी जबकि उसकी मां व छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हैं।
असोथर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयचंद भारती ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की देर रात सातो गांव में बारिश के दौरान रामदास के घर की कच्ची दीवार ढह गई। उसके मलबे में दबकर उसकी गर्भवती बेटी संगीता (28) की मौके पर मौत हो गयी और उसकी पत्नी ननकी (50) व छोटी बेटी रीता (18) गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि संगीता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर हादसे की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है, ताकि पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा राहत कोष के तहत सरकारी आर्थिक मदद मिल सके।