दिशा परमार ने शेयर की बोल्ड फोटो

नई दिल्ली: एक्ट्रेस दिशा परमार इस समय अपने पति राहुल वैद्य के साथ छुट्टियां मना रही हैं. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले दिशा आए रोज अपने फैंस के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दिशा और राहुल मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ ले रहे हैं और फैंस को वहां की तस्वीरें शेयर कर अपडेट देते रहते हैं.
दिशा ने हाल ही में बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की हैं. दिशा के ज़रिए शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उन्होंने बिकिनी पहनी हुई है. एक्ट्रेस परमार ने पिंक और ब्लैक रंगी की बिकिनी में अलग अलग अंदाज में तस्वीरें शेयर की हैं. जो उनमें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं.
तस्वीरें में देखा जा सकता है कि दिशा ने बिकिनी के ऊपर सर्ग पहने भी दिखाई दे रही हैं. दिशा की इन तस्वीरों को अब तक 1 लाख 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं 13 से ज्यादा कमेंट भी मिले हैं. इससे पहले उन्होंने कुछ तस्वीरें और भी शेयर की थीं. जिनमें वो पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं. वहीं, इस फोटोज में उनके सामने रखी पूल ट्रे में ढेर सारा खाना रखा दिखाई दे रहा है. इस खाने को शानदार अंदाज में सजाया हुआ है.