दिल्लीव यूपी समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

नई दिल्ली. देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून पहुंच चुका है. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में मानूसन की बारिश हो रही है. उत्त्राखंड, यूपी और बिहार समेत कुछ राज्यों में बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा समेत कुछ राज्यों के अधिकांश शहरों में रविवार को मौसम खराब रहने और बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पूरी दिल्ली, गाजियाबाद, खेकरा, छपरौला, ग्रेटर नोएडा, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, अतरौली, नजीबाबाद, सिकंदर राव, एटा, इटावा, आगरा, कासगंज, दादरी, रुड़की, बरसाना समेत यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के कई शहरों में बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने कोटपुतली, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नागर, नदबई, मेहंदीपुर बालाजी, विराटनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, चांदपुर, बिजनौर, कासगंज, गंगोह में भी बारिश के आसार हैं. इसके आलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. राज्य में इस समय अधिकांश नदियां बारिश के कारण उफान पर हैं.
वहीं आईएमडी के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं जबकि उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है.
राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में और आगे बढ़ा है और इसके प्रभाव से अनेक इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून की उत्तरी सीमा शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर से गुजरी. इससे रविवार को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.