दिल्ली कैपिटल्स बनी टॉपर

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब किंग्स के हाथों और राजस्थान रॉयल्सको कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दिल्ली की टीम पॉइंट टेबल की टॉपर बन गई है. जबकि 14 मैचों में 18 अंक के साथ चेन्नई दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कब्जा है. तीनों टीमें पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है.
मुकाबला चौथे स्थान के लिए रोमांचक हो गया है. फिलहाल तो केकेआर ने राजस्थान पर 86 रन से बड़ी जीत हासिल करके चौथे स्थान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है, मगर छठे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के पास अभी भी चौथे स्थान पर पहुंचने का एक मौका है.
अगर मुंबई इंडियंस शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से हरा देती है तो वह नंबर चार पर पहुंच जाएगी. हालांकि यह असंभव सा नजर आ रहा है. पॉइंट टेबल में पंजाब किंग्स 5वें, राजस्थान रॉयल्य 7वें और सनराइजर्स हैदराबाद सबसे निचले स्थान पर रही.
पॉइंट टेबल की टॉपर दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार दूसरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया. दिल्ली ने 13 में से 10 मैच जीते. शुक्रवार को उसका सामना आरसीबी से होगा, जिसमें अभी 13 मैच में से 8 में जीत दर्ज की है. वहीं चौथे पायदान पर मौजूद केकेआर की बात करें तो उसे 14 में से 7 में जीत और 7 में हार मिली.