दिल्ली में बारिश ने प्रदूषण से दिलाई राहत, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद दिल्लीवालों को प्रदूषण से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने कश्मीर के ऊपरी हिस्से में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। रविवार को हुई बारिश से मैदानी इलाकों में एक दम से ही मौसम ने करवट बदली है। पंजाब में भी रविवार से शाम से बारिश के ठंड बढ़ गई है। स्काइमेट के मुताबिक जयपुर में इतनी तेज बारिश हुई है कि कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्थिती बन गई है। वहीं मौसम विभाग ने 20 नवंबर को छठ वाले दिन भी बारिश की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो रही है। हल्की बारिश और अनुकूल गति से हवा के चलने से दिल्ली और उसके उपनगरों में सोमवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वायु गुणवत्ता में अभी और सुधार आ सकता है। शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 9 बजे 300 दर्ज किया गया, जो ‘खराबश् श्रेणी में आता है। रविवार को एक्यआई 467 था। 2016 के बाद पहली बार दिवाली के एक दिन बाद सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया कि सभी प्रदूषक 2019 की तुलना में इस साल दिवाली के दिन अधिक थे। मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। विभाग ने कहा कि कश्मीर के ऊपरी हिस्से में हिमस्खलन हो सकता है। सोमवार को पीर पंजाल के पहाड़ों में जमकर बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में जवाहर सुरंग क्षेत्र बर्फबारी के कारण फिलहाल बंद हो गया है। जम्मू-कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल के शिमला जिले का मंधोल गांव बर्फ की चादर से ढक गया है। बाबा केदार के कपाट आज बंद हो गए। वहीं इस दौरान वहां भारी बर्फबारी हुई। रविवार और सोमवार को केदारनाथ में भारी बर्फबारी के दौरान मंदिर बर्फबारी के कारण पूरी तरह से सफेद चांदी से ढक गया। केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ में भी भारी बर्फबारी हुई। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं जिन्होंने बर्फबारी का खूब आनंद लिया।