main slideदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली में अब शादी समारोह में सिर्फ 50 मेहमान, केजरीवाल के प्रस्ताव पर उपराज्यपाल की मुहर

नयी दिल्ली दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने राष्ट्रीय राजधानी में शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शिरकत करने की अनुमति देने के । सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार ने शहर में 200 लोगों के शादी में शामिल होने देने के अपने आदेश को वापस लेने का फैसला किया है और इस संबंध में उपराज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है। अधिकारी ने कहा कि उपराज्यपाल ने शादी समारोह में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति देने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार, केन्द्र और सभी एजेंसियां राष्ट्रीय राजधानी में बवअपक-19 की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ”दोगुना प्रयासश्श् कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार से उन बाजार क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाने का अधिकार मांगा था, जो कि बवअपक-19 के ‘हॉटस्पॉटश् बन सकते हैं। इस बीच, प्राधिकारों ने अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने, जांच की क्षमता बढ़ाकर एक से 1.2 लाख करने और ज्यादा जोखिम वाले स्थानों पर 7,000-8000 निगरानी टीमों की तैनाती समेत अन्य रणनीति तैयार की है। बता दें कि दिल्ली में 28 अक्तूबर के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जब 5 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। 11 नवंबर को यहां 8 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button