दिल्ली

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर पर आप कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के घर गुरुवार शाम तोड़फोड़ करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है. आप कार्यकर्ता अंकुर गर्ग और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि आप कार्यकर्ताओं ने आदेश गुप्ता के पटेल नगर स्थित घर गए वहां गार्ड के साथ मारपीट की और घर के बाहर तोड़फोड़ की. उस वक्त आदेश गुप्ता घर पर नहीं थे. आप कार्यकर्ता आदेश गुप्ता के घर प्रदर्शन करने गए थे. आदेश गुप्ता के गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्रदेश भाजपा के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए कहा कि राजनीति में विरोधियों के साथ मारपीट करने की नई परंपरा आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई देन है. हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इससे पहले भी 11 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष के निवास पर आम आदमी पार्टी के गुंडों द्वारा हमला किया गया था. उन्होंने बताया कि आज की घटना की शिकायत पुलिस से कर दी गई है. इस घटना के पीछे आम आदमी पार्टी का स्थानीय नेता अंकुश नारंग और उसके समर्थक शामिल है

मल्होत्रा ने बताया कि राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप तक तो ठीक है, लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी हर रोज नए घोटाले कर रही है उससे दिल्ली की जनता पूरी तरह से त्रस्त है. सरकार के पास लोगों को राहत देने की जगह केवल अपनी कमियों पर पर्दा डालने और अपने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं के बचाव में विपक्षी दलों के नेताओं पर हमले करवाना ही एकमात्र काम बचा है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसी नीति को जारी रखें तो भाजपा की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button