main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यलखनऊ

दबंगों ने सब्जी बेच रही महिला को police के सामने पीटा, गिरफ्तार !!!

लखनऊ – गुडंबा इलाके में कुर्सी रोड सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान मोलभाव को लेकर ग्राहक आशीष और दुकानदार श्याम दुलारी में विवाद हो गया। विवाद के दौरान आशीष ने श्यामदुलारी को जमकर लात-घूसों से पीट दिया। सूचना पर police पहुंची तो पुलिस के सामने भी आशीष, श्यामदुलारी को पीटता रहा। police ने मुकदमा दर्ज कर आशीष को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बहन को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया।

सेक्टर एक में रहने वाले आशीष मंगलवार रात बहन और पिता के साथ कुर्सी रोड सब्जी मंडी खरीदारी करने गए थे। मंडी में तीनों श्यामदुलारी की दुकान पर पहुंचे और सब्जी खरीदने लगे। यहां सब्जी में मोलभाव को लेकर आशीष का श्यामदुलारी से विवाद हो गया। विवाद के दौरान श्यामदुलारी के आशीष ने बाल पकड़े और खींचते हुए लात-घूसों से पीटने लगा।

इस बीच लोगों ने श्यामदुलारी को छुड़ाने का प्रयास किया पर वह सफल नहीं हुए। सूचना पर पीआरवी पहुंची तो पुलिस के सामने आशीष और उसकी बहन, श्यामदुलारी को पीटता रहा।

ऐसे हिंदुत्वकरण की तैयारी, जिसमें विपक्षी भी बदल देंगे अपना एजेंडा – RSS chief

पुलिस ने किसी तरह आशीष के चंगुल से श्यामदुल को छुड़ाया। दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंचे। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि श्यामदुलारी की तहरीर पर आरोपित आशीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आशीष की बहन को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बता दें, रविवार दोपहर मड़ियांव से टेढ़ी पुलिया तक बाइक सवार दबंगों ने कार सवार का पांच किमी तक पीछा किया था और ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर गुडंबा और दारोगा को निलंबित करने के निर्देश दिए थे।

इसके बाद इंस्पेक्टर और दारोगा समेत कई पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद भी पुलिस सतर्कता नहीं बरत रही है और मंगलवार को सरेराह महिला की पिटाई हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button