उत्तर प्रदेश

दबंगों ने तलवार और गड़ासी से बोला हमला

जौनपुर। जमीनी विवाद को लेकर के दबंगों ने तलवार और गड़ासी से हमला बोल दिया। मामला सुजानगंज थाना क्षेत्र के पतहना का गांव का है। गुरुवार की रात लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर हमलावर शिवकुमार पुत्र दयाशंकर दिलीप कुमार पांडे पुत्र कृपा शंकर पांडे कृपाशंकर पुत्र गंगा प्रसाद पांडे समेत अज्ञात लोगों ने पड़ोस के ही रहने वाली माया देवी रोहित पांडे मनोज पांडे अरविंद पांडे और रोहन पांडे पर गड़ासी और तलवार से हमला बोल दिया। हमले में 6 लोग घायल हो गए जिनमें माया देवी की हालत गंभीर है। सभी घायलों का उपचार सुजानगंज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि सुबह होते होते आरोपी हिरासत में होंगे। फिलहाल मारपीट की घटना को लेकर के गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button