थम गई फैंस की धड़कनें, मोनालिसा की पूल के किनारे दिलकश अदाएं
मोनालिसा भोजपुरी की हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. वो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी एक्टिव रहती हैं. देशभर में उनकी फैन फॉलोइंग इतनी है कि वो जब भी कोई वीडियो या फोटोज शेयर करती हैं तो वायरल हो जाती है. यूजर्स के उन पर अच्छे और बुरे दोनों ही रिएक्शन्स देखने के लिए मिलते हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने पूल के किनारे दिलकश अदाएं दिखाते हुए तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसे देख मानो फैंस की धड़कनें थम सी गई हों.
अब अगर मोनालिसा की फोटोज की बात की जाए इसमें उन्होंने स्काई ब्लू कलर का स्वीम सूट पहना हुआ है. इसके अलावा उन्होंने अपने बालों को भी आधा खुला छोड़ा हुआ है. इसके साथ ही पूल के किनारे उन्होंने जमकर पोज दिए.
तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है, ‘समय पूल में तैरने और सपने देखने का है…’ इसके बाद तो यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार लगा दी है.
जब बात यूजर्स के कमेंट्स की आती है तो इसमें मिले-जुले रिएक्शन्स हैं. कुछ ने तो भद्दे कमेंट्स किए हैं तो वहीं कुछ मोनालिसा फैंस भी हैं, जिन्होंने उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की है. एक ने मोनालिसा को कमेंट बॉक्स में ‘आई लव यू’ तक लिख दिया.
एक्ट्रेस की तस्वीर को शेयर करने के महज 2 घंटे के अंदर ही 63 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. मोनालिसा की फोटोज को फैंस तेजी से लाइक और शेयर कर रहे हैं.
बहरहाल, मोनालिसा की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 2017 में भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत के साथ बिग बॉस के घर में शादी की थी. उस वक्त इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। अब इनकी शादी को 4 साल हो गए हैं और दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.
साल 2021 की शुरुआत में मोनालिसा ने एक बयान में कहा था कि वो इस साल के अंत तक अपने सारे काम निपटा कर फैमिली प्लानिंग कर सकती हैं. वहीं, अगर उनके वर्कफ्रंट पर जाए तो वो इस समय टीवी शो ‘नमक इश्क का’ में इरावती का रोल प्ले कर रही हैं। उनका ये नेगेटिव किरदार फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इससे पहले एक्ट्रेस को टीवी सीरियल ‘नजर’ में देखा गया था. इसमें भी वो नेगेटिव भूमिका ‘डायन’ निभा रही थीं. दर्शकों ने उनके इस किरदार को भी काफी पसंद किया था.