तेजी से बढ़ रही है महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

मुंबई. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 7,302 नए मामले सामने आए जबकि 120 लोगों ने इस संक्रमण से जान गंवायी. राज्य में अब तक 62,45,057 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 1,31,038 की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 7,756 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,16,506 हो गई. फिलहाल 94,168 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 96.34 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.09 प्रतिशत है.
अधिकारी ने बताया कि नंदुरबार, धुले और वर्धा जिलों से बृहस्पतिवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया. अधिकारी के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के 389 नए मामले आए, जिससे महानगर में कुल मामले बढ़कर 7,32,971 तक पहुंच गए, जबकि 10 और मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,810 हो गई. नासिक संभाग में कोविड-19 के 886, पुणे संभाग में 2,427, कोल्हापुर संभाग में 2458, औरंगाबाद संभाग में 59, लातूर संभाग में 223, अकोला संभाग में 38 और नागपुर संभाग में 21 नये मामले सामने आये. राज्य में अब तक 4,62,64,059 कोविड-19 जांच करायी गयी हैं.