main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

तेंदुए से भिड़ गये केराकत विधानसभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष, घायल

 

जौनपुर । केराकत थाना क्षेत्र अंतर्गत तहसील के गोबरा गांव में मंगलवार को सुबह सात बजे केराकत विधान सभा क्षेत्र के सपा अध्यक्ष नीरज पहलवान तेंदुए से भिड़ गये। इस दौरान उसके हमले से घायल हो गये। उपचार हेतु उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को दिन में गोबरा गांव में हनुमान मंदिर के पास एक तेंदुआ को घूमते हुए उमेश मिश्रा ने देखा। उन्होंने नीरज पहलवान को फोन से सूचना दिया। नीरज पहलवान कुछ जरूरी कार्य से लखनऊ गये हुए थे। वहीं से उन्होंने फोन से वन विभाग के अधिकारी को सूचना दिया। इसके बाद एक वनकर्मी गांव पहुंच कर देर शाम तक घूम-फिर वापस चला आया। रात में ही नीरज पहलवान लखनऊ से गांव चले आए।

मंगलवार को सुबह कुछ ग्रामीणों के साथ टहलते हुए हनुमान मंदिर पहुंच गये, जहां तेंदुआ आता दिखाई दिया। उसको देखते ही सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए, लेकिन नीरज पहलवान वहीं डेट रहे। तभी तेंदुआ दहाड़ मारते हुए उन पर टूट पड़ा। इस पर पहलवान ने कुश्ती कला दिखाते हुए तेंदुए का का पंजा पकड़ लिया और उसे घुमाने लगे कि इतने में उसने पैर के नीचे हिस्से पर काट लिया। उसी दौरान पहलवान व तेंदुआ दोनों गिर गये। इतने में तेंदुआ चेक डैम की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने पहुंच कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया। तेंदुआ के गांव में होने की सूचना से आस पास के क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button