दिल्ली

तीन बार संजय गांधी को जान से मारने की हुई थी कोशिश?

नई दिल्ली:14 दिसंबर को पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के बेटे और सांसद रहे संजय गांधी का बड्डे होता है। संजय गांधी सालों तक देश में इमरजेंसी लगाए जाने के पक्ष में थे। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के शासन काल में इमरजेंसी लगाए जाने के पीछे संजय गांधी का अहम रोल था। एक हवाई दुर्घटना में संजय गांधी की मौत हो गई थी। वह सिर्फ 33 साल के थे।

हालांकि विकीलीक्स की एक रिपोर्ट बताती है कि विमान दुर्घटना में मरने से पहले तीन बार संजय गांधी की हत्या की कोशिश की गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय जब उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे तब उन पर हाई पावर वाले राइफल से हमला किया गया था।

सितंबर 1976 के एक डिसपैच में अमेरिकी दूतावास ने बताया था कि तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के छोटे बेटे को एक सुनियोजित हत्या की कोशिश में एक अज्ञात हमलावर द्वारा टारगेट किया गया था, जो विफल रहा। रिपोर्ट के मुताबिक संजय को 30 या 31 अगस्त को एक अज्ञात हमलावर ने तीन बार गोली मारी थी। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई थी और हमले से बचने में कामयाब रहे थे।

भारतीय खुफिया जानकारी के मुताबिक यह संजय गांधी के हत्या की तीसरी कोशिश थी। आपातकाल और गांधी परिवार का विरोध पारंपरिक राजनीति के साथ-साथ दक्षिणपंथी और वामपंथी कट्टरपंथियों से भी हुआ था। विकिलीक्स की रिपोर्ट में यह साफ नहीं है कि संजय इस हमले में अगर घायल हुए थे, तो उनका जख्म किस प्रकार का था। ये रिपोर्ट उस समय भारतीय खुफिया सूत्रों से मिली जानकारियों के आधार पर अमेरिकी दूतावास ने भेजे थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button