प्रयागराज

तीन दिन से गायब लड़की का शव जंगल में मिला

प्रयागराज। मऊआइमा थाना क्षेत्र के हाशिमपुरा उर्फ बेनीपुर गांव में रविवार दोपहर जंगल मे तीन दिन से गायब आठ वर्षीय बच्ची का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मऊआइमा के हाशिमपुर उर्फ बेनीपुर गांव निवासी सियाराम बनवासी की 8वर्षीय बेटी आरती तीन दिन पूर्व अचानक गायब हो गई। रविवार दोपहर घर से कुछ दूर स्थित जंगल में उसका शव ग्रामीणों ने देखा तो शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही बच्ची के परिजन भी पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है।
क्षेत्राधिकार सोरांव का कहना है कि एक बच्ची का शव पाया गया है। उसकी मौत कैसे हुई है, इस राज से पर्दा अन्त्य परीक्षण के बाद ही हो पाएगा। परिवार के सदस्यों से तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button