अंतराष्ट्रीय

तालिबान बना रहा अब एक लाख सदस्यों वाली फुल आर्मी

काबुल:अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से ही यह खबरें आने लगी थीं कि तालिबान देश की एक सेना बनाने पर विचार कर रहा है। अपने लड़ाकों पर आश्रित तालिबान ने अब 1 लाख सदस्यों वाली आर्मी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एक लाख सदस्यों वाली एक नई सैन्य शक्ति बनाने की कोशिशें जारी हैं। उन्होंने जोर दिया कि इस्लामी अमीरात में सैन्य बलों को प्राथमिकता दी जाएगी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह ख्वारजमी ने कहा, ‘जब उनका नामांकन हो जाएगा, तब उन्हें स्क्वॉड्रनों में ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया लगभग 80 फीसदी पूरी हो चुकी है।’

अफगानिस्तान की पूर्ववर्ती सरकार के गिरने के साथ ही, साढ़े 3 लाख सदस्यों वाली अफगान नेशनल डिफेंस ऐंड सिक्योरिटी फोर्स को भी भंग कर दिया गया था। कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने सुझाव दिए थे कि सैन्य बलों में पूर्व सुरक्षाबलों के सदस्यों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

पूर्व सैन्य अधिकारी समर सआदत ने कहा, ‘सेना को मानकीकृत किया जाना चाहिए और सुरक्षाबलों को सैन्य अनुशासन का पालन करना चाहिए। उनके लिए एक तय वर्दी और दिखने का अलग अंदाज होना चाहिए।’
इस्लामिक अमीरात ने कहा कि कुछ पूर्व सैन्य अधिकारी अपने पदों पर बने हुए हैं और काम कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि प्रक्रिया की निगरानी और इसे पूरा करने के लिए एक 20 सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को नियुक्त किया गया है। इस कमेटी को जरूरत के हिसाब से एक स्थायी सेना के गठन का जिम्मा दिया गया है।

बता दें कि अफगान की मौजूदा तालिबान सरका कई बार देश से भाग चुके पूर्व सैनिकों से अपील कर चुकी है कि वह वापस आकर एक विकसित अफगानिस्तान के लिए काम करें।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button