तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया(South Korea) को चेताया

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया (South Korea) को परमाणु हमले की धमकी दी है. उन्होंने कहा, ‘हम युद्ध के खिलाफ हैं. लेकिन अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव चाहता है, तो उत्तर कोरिया की सेना न्यूक्लियर हथियारों का इस्तेमाल कर सकती है.’
किम जोंग की बहन किम यो जोंग सत्ताधारी पार्टी में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हैं. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री का हाल में एक चर्चा के दौरान देश की सैन्य क्षमता के बारे में बात की थी. उनके बयान से आपसी संबंध और खराब हो गए हैं, जिसके चलते सैन्य तनाव और बढ़ गया है.
‘दुश्मन की खबर रखना हमारी नीति’, किम जोंग उन ने अमेरिका के लिए क्यों कही ये बात
हाल ही में दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री सुह वूक ने कहा था कि उनके देश के पास कई तरह की मिसाइलें हैं, जो सटीक रेंज में हमले कर सकती हैं. वूक ने कहा कि हमारी मिसाइलें उत्तर कोरिया के किसी भी ठिकाने पर सटीक हमला करने की क्षमता रखती हैं. यही नहीं, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया को अपना दुश्मन बताया था. दक्षिण कोरिया के मंत्री के इस बयान पर उत्तर कोरिया का कहना है कि इस बयान के गंभीर परिणाम हो सकते हैं.
विज्ञापन
उत्तर कोरिया पहले भी कई बार कह चुका है कि अगर दक्षिण कोरिया या अमेरिका उन्हें चुनौती देंगे, तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है. जिस तरह से नॉर्थ कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा है उसी के चलते दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया था.
आपको बता दें कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट के बाद और अधिक खतरनाक हथियारों के निर्माण का ऐलान किया है. तानाशाह किम जोंग उन ने सैन्य अधिकारियों को कहा है वे उत्तर कोरिया की रक्षा के लिए और अधिक ताकतवर हथियारों को बनाना जारी रखें.
कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी तक मार कर ने वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था. जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है कि उत्तर कोरिया दोबारा से परमाणु हमला करने में सक्षम मिसाइलों की परियोजना पर काम शुरू कर सकता है.