अपराधउत्तर प्रदेशकानपुर

डॉक्टर की सनक से वाकिफ था परिवार,

कानपुर में हुए तिहरे हत्याकांड ने सभी को चौंका दिया है। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग घटना के बाद से दहशत में हैं। घटना में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्यारा डॉ. सुशील कुमार सनकी स्वभाव का था। उसके स्वभाव के कारण न तो रिश्तेदार घर आते थे और न ही बच्चों के मित्र। वह अक्सर उल्टी सीधी हरकत करता था। यहां तक की बेटे से भी अक्सर गलत व्यवहार करता था। डॉक्टर की बहन शारदा ने बताया कि भाभी चंद्रप्रभा ने एक बार फोन कर कहा था कि हमेशा ये (सुशील) उल्टी सीधी हरकतें करता है। बेटी खुशी के साथ उसका बर्ताव अच्छा है, लेकिन शिखर से अक्सर उल्टा सीधा कहता है। हरकतों की वजह से ही बच्चों के कोई दोस्त घर नहीं आते हैं।

 डॉक्टर बच्चों को कहीं आने जाने भी नहीं देता था  – शारदा ने बताया कि रिश्तेदारों से फोन पर कभी भी सुशील ने अच्छे से बात नहीं की। बच्चों को रिश्तेदारों के घर भी नहीं जाने देता था। उसकी सनक से पूरा परिवार वाकिफ था। पर सनक इस कदर बढ़ जाएगी कि तीनों को मार डालेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। ये कहते हुए शारदा की आंखों से आंसू

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button