main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

डीयू ने निकाली तीसरी स्पेशल कटऑफ, दाखिला 30 से

 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक दाखिले को बची सीटों के लिए तीसरी स्पेशल कटऑफ रविवार को जारी कर दी है। डीयू के अधिकांश कॉलेजों में न केवल आरक्षित बल्कि अनारक्षित वर्ग में भी सीटें खाली हैं। हालांकि कुल कितनी सीटें खाली हैं, इसका विवरण डीयू ने जारी नहीं किया है।

डीयू के कई प्रमुख कॉलेजों में अब भी सामान्य वर्ग में सीटें खाली हैं, हालांकि इनकी कटऑफ में कॉलेज ने बहुत कमी नहीं की है। अधिकांश कॉलेजों में इतिहास ऑनर्स, बीकाम, अंग्रेजी के अलावा विज्ञान विषयों में सीटें खाली हैं। भाषा में संस्कृत और हिंदी में भी सीटें खाली हैं।

अगर प्रमुख कॉलेज में आर्ट विषयों को देखा जाए तो मिरांडा हाउस में हिस्ट्री ऑनर्स में 96 फीसदी कटऑफ रखी है। जबकि लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन ने हिस्ट्री ऑनर्स में 97 फीसदी तथा साइकोलॉजी में 98.5 फीसदी कटऑफ रखी है। किरोड़ीमल कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में 96 फीसदी कटऑफ रखी है। जबकि हिस्ट्री ऑनर्स में 96.50 फीसदी कटऑफ है।

रामजस कॉलेज में इंग्लिश, हिंदी और बीकाम में क्रमश: 91, 84 तथा 95 फीसदी कटऑफ रखी गई है। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीकाम ऑनर्स में 98.12 फीसदी कटऑफ रखी गई है। वहीं, एसजीटीबी खालसा में 84 फीसदी कटऑफ रखी गई है।

वहीं, साउथ कैंपस के प्रमुख कॉलेजों में भी सामान्य वर्ग में सीटें खाली हैं। इसमें वेंकटेश्वर कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स में 94 तथा समाजशास्त्र में भी 94 फीसदी कटऑफ है। एआरएसडी कॉलेज में सामान्य वर्ग में केवल बीकाम में 95 फीसदी कटऑफ है। जबकि गार्गी कॉलेज में हिस्ट्री ऑनर्स में 94 तथा बीकाम में 93 फीसदी कटऑफ है। आर्यभट्ट कॉलेज ने इकोनोमिक्स में 90, इंग्लिश में 90 तथा बीकाम में 89 फीसदी कटऑफ निकाली है।

साइंस के विषयों में भी हैं मौके

डीयू के नॉर्थ कैंपस के अलावा साउथ कैंपस के कॉलेजों में भी सामान्य वर्ग में साइंस विषय में भी मौके हैं, हालांकि आरक्षित वर्ग में सामान्य वर्ग से अधिक सीटें खाली हैं। मिरांडा हाउस में केमेस्ट्री ऑनर्स में 95.67 फीसदी, जुलॉजी में 97 फीसदी, किरोड़ीमल कॉलेज में बॉटनी में 93 फीसदी, बीएससी अप्लाएड फिजिकल विथ एनॉलाटिकल मेथर्ड्स में 89 फीसदी, बीएससी प्रोग्राम फिजिकल साइंस विथ कंप्यूटर साइंस में 91 फीसदी कटऑफ है। हिंदू कॉलेज में बॉटनी में 94 फीसदी, फिजिक्स में 92 तथा जुलॉजी में 95 फीसदी कटऑफ है।

31 दिसंबर के बाद नहीं होंगे दाखिले

तीसरी स्पेशल कटऑफ में दाखिले के लिए छात्र 28 दिसंबर शाम 5 बजे से 29 दिसंबर शाम 5 बजे के बीच आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज 30 दिसंबर शाम 5 बजे तक योग्य आवेदकों की सूची की पुष्टि करेगा। इसके बाद 31 दिसंबर रात 11.59 बजे से पहले विद्यार्थी फीस जमा कर सकता है।

तीसरी स्पेशल कटऑफ के बाद डीयू किसी तरह का दाखिला नहीं करेगा। डीयू ने स्पष्ट कर दिया है कि 31 दिसंबर के बाद किसी तरह का दाखिला नहीं होगा। डीयू ने यह भी स्पष्ट किया है कि तीसरी स्पेशल कटऑफ के तहत दाखिला लेने वाले छात्र अपना दाखिला कहीं से रद्द कराकर नहीं ले सकते हैं।

डीयू ने तीसरी स्पेशल कटऑफ से पहले ही यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया था, कि जो भी योग्य छात्र इस कटऑफ के तहत दाखिला लेंगे उनको पूरी तरह डीयू के दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। यह निर्देश डीयू ने अपनी वेबसाइट पर साझा किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button