राज्य
डीएसपी बेटी को इंस्पेक्टर पिता ने ‘नमस्ते मैडम’ कहकर किया सैल्यूट

तिरुपति,माता पिता का सीना उस वक्त गर्व से चौड़ा हो जाता है जब उनका बच्चा सफल हो जाए. आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी ही बेटी को सलाम किया. ये देख वहां, मौजूद सभी लोग खुश हो गए. सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने अपनी ही बेटी को नमस्ते मैडम कहते हुए सलाम किया.
इस वाकये की जानकारी आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुद ट्विट कर दी. राज्य पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर साझा कि इस पर कहा कि आंध्र प्रदेश पुलिस परिवार को साथ लाता है. सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी डीएसपी बेटी जेसी प्रसांति को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं.
ये दोनों पुलिस अधिकारी पहली बार ड्यूटी पर आमने-सामने आए थे. आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीट ‘इग्नाइट’ में हिस्सा लेने के लिए दोनों तिरुपति में हैं.