खेल

डब्ल्यूबीबीएल में हरमनप्रीत, दीप्ति का शानदार प्रदर्शन

पर्थ । भारत की टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और आलराउंडर दीप्ति शर्मा रविवार को यहां महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में अपनी अपनी टीमों की जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर आफ द मैच बनीं।

हरमनप्रीत ने अपनी आफ स्पिन से दो विकेट चटकाने के बाद 46 गेंद में नाबाद 73 रन की पारी खेली जिससे मेलबर्न रेनेगेड्स ने यहां एडीलेड स्ट्राइकर्स को छह विकेट से हराया।

पिछले 12 महीने में फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझने वाली हरमनप्रीत ने डब्ल्यूबीबीएल में प्रभावी प्रदर्शन किया है।

भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज ने भी रेनेगेड्स की ओर से 16 गेंद में 27 रन बनाए।

लॉनसेस्टन में होबार्ट हरिकेन्स पर सिडनी थंडर की 37 रन की जीत में दीप्ति ने चमक बिखेरी।

दीप्ति ने 15 गेंद में 20 रन बनाने के बाद चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सिडनी थंडर के लिए भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी 50 गेंद में 50 रन बनाए। हरिकेन्स की ओर से रिचा घोष सिर्फ तीन रन बना सकी।

पर्थ स्कोरचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मैच में शेफाली वर्मा आठ रन बनाकर रन आउट हो गई।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button