main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

डबल मीनिंग बात करते हैं, फाइल के बहाने छूते हैं – महिला ASI

हरदा-  मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पुलिसवाली ने पुलिसवाले पर ही छेड़छाड़ और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. महिला ASI ने एसपी को बाकायदा इसकी लिखित शिकायत की है. इस शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. एसपी ने हरदा SDOP को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. जांच के बाद ये मामला गंभीर रूप ले सकता है. इस मामले पर आरोपी TI का कहना है कि उन्हें फिलहाल इस शिकायत की जानकारी नहीं है. मामला हरदा जिले के सिविल लाइन थाने का है. इस थाने के TI राजेश साहू पर पूर्व में पदस्थ महिला ASI ने उसे प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. ASI हरदा जिले के एसपी मनीष कुमार अग्रवाल को एक हफ्ते पहले शिकायती पत्र लिखा. पीड़ित महिला ने शिकायत में एसपी को बताया कि टीआई राजेश साहू ड्यूटी के दौरान उसके साथ अश्लील व्यवहार करते थे, कई बार उन्हें गाड़ी में घुमाने का आग्रह करते थे. इतना ही नहीं, टीआई अश्लील हरकत करते, डबल मीनिंग बात करते और फाइल लाने के नाम पर छूने की कोशिश करते. शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने मामले में गंभीर जांच की मांग की है.

कबाड़ से ,कमाये 205 , करोड़ किसने किया ये कमाल !!

7 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी समिति – गौरतलब है कि महिला एएसआई चार माह पूर्व सिविल लाइन थाने में ही पदस्थ थी. वर्तमान में महिला थाने में पदस्थ है. लिखित शिकायत मिलने के बाद एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने 9 फरवरी को जांच के निर्देश दिए. उन्होंने हरदा एसडीओपी हिमानी मिश्रा को जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में कार्यस्थल पर लैंगिग उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तर पर समिति गठित की गई है. ये समिति 7 दिन में रिपोर्ट पेश करेगी.

आरोपी टीआई ने दी ये सफाई – उत्पीड़न के इस मामले को लेकर जिले के एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान ने कहा है कि शिकायत की जांच जारी है. समिति की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, आरोप लगने के बाद सिविल लाइन थाने के टीआई राजेश साहू ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ सुनाई तो दिया है, लेकिन विभागीय पत्र आने बाद वे कुछ कह पाएंगे. उन्होंने कहा कि शिकायतर्कता अभी उनके थाने में पदस्थ नहीं है. वह चार महीने से महिला थाने में पदस्थ है. उन्होंने आरोप क्यों लगाए वे नहीं जानते. महिला ने दुर्भावनावश ये आरोप लगाए होंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button