मनोरंजन

टैटू बनवाने का शौक, लेकिन कौन किस पर भारी?

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की निजी जिंदगी में कई खूबसूरत लड़कियां आईं. हालांकि उनकी पर्सनल लाइफ कभी भी बहुत ज्यादा स्टेबल नहीं रही. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ जहां उनका रिश्ता बहुत लंबा नहीं चला वहीं उनकी वर्तमान गर्लफ्रेंड के साथ अभी अरबाज ने शादी नहीं की है. जाहिर तौर पर दोनों ही एक्ट्रेसेज काफी खूबसूरत हैं. दोनों को ही टैटूज का शौक है लेकिन किसके टैटू किस पर भारी हैं? चलिए जानते हैं.
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी को बड़े और ज्यादा डिजाइनर टैटू बनवाने का शौक है. उनके टैटू बिना फोटो जूम किए भी साफ देखे जा सकते हैं.
जॉर्जिया ने अपनी जांघ पर पीछे की तरफ एक बड़ी सी ‘बो’ बनवा रखी है जिसे उन्होंने डिजाइनर लुक दिया है. जॉर्जिया जब भी थोड़े रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं तो उनका ये टैटू एक्सपोज होता रहा है.
इसके अलावा अरबाज की गर्लफ्रेंड ने अपनी कमर पर भी एक खूबसूरत टैटू बनवाया हुआ है जो कई बार नजर आता रहा है. जॉर्जिया ने अपनी कमर पर ‘LOVE’ लिखवाया है और कुछ फ्लॉवर बनवाए हैं.
बात करें अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा की तो उन्हें जॉर्जिया की तुलना में थोड़े छोटे और TEXT टाइप टैटू बनवाना ज्यादा पसंद हैं. मलाइका अरोड़ा ने अपनी कलाई और उंगली पर छोटे-छोटे टैटू बनवाए हुए हैं जो कि जूम इन फोटो लेने पर नजर आते हैं.
जिस तरह जॉर्जिया ने अपनी कमर पर लव लिखवा रखा है उसी तरह अरबाज खान की एक्स वाइफ एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी उंगली पर लव लिखवाया हुआ है.
मलाइका अरोड़ा ने तीसरा टैटू अपनी कमर पर बनाया हुआ है. उन्होंने अपनी कमर पर तीन परिंदे बनवा रखे हैं जिनका मतलब है कि आजाद.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button