ज्ञानवापी प्रकरण की सुनवाई जज के कोरोना संक्रमित होने से टल गयी

वाराणसी :ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर जिला जज की अदालत में दायर निगरानी याचिका पर सुनवाई जज के संक्रमित होने के कारण नहीं हो सकी है। अगली सुनवाई के लिए 26 अप्रैल की तिथि नियत है।
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद व सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सिविल जज सीनियर डिविजन फॉस्ट ट्रैक कोर्ट के क्षेत्राधिकार पर दिए गए आदेश को जिला जज की अदालत में चुनौती दी है। बता दें कि प्राचीन मूर्ति स्वयंभू ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वेश्वरनाथ तथा अन्य पक्षकारों ने ज्ञानवापी में नए मंदिर के निर्माण तथा हिंदुओं को पूजा-पाठ का अधिकार देने आदि को लेकर वर्ष 1991 में मुकदमा दायर किया था। पिछले साल दिसंबर में भगवान विश्वेश्वरनाथ के तरफ से वादमित्र ने प्रार्थना पत्र देकर परिसर के सर्वेक्षण की मांग की गई।
प्रतिवादियों ने अर्जी देकर कहा कि मामले में सुनवाई अदालत में नहीं हो सकती हैं। सुनवाई लखनऊ वफ्फ बोर्ड ट्रिब्यूनल न्यायाधिकरण कर सकती है। अदालत ने अर्जी को खारिज करते हुए सर्वेक्षण की याचिका पर सुनवाई जारी रखी और आठ अप्रैल को आदेश भी दे दिया है।