जेएनयू(JNU) के वाइस चांसलर ने इस मामले को गंभीरता से लिया

नई दिल्ली. दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार रात्रि कावेरी हॉस्टल में छात्रों के दो गुटों के बीच मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हंगामा और मारपीट हो गई थी. इस मामले में जहां दिल्ली पुलिस ने एबीवीपी के छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, आज जेएनयू प्रशासन भी पूरी तरह से सख्त नजर आया है.
जेएनयू के वाइस चांसलर की ओर से इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. साथ ही छात्रों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी यूनिवर्सिटी की शांति और सौहार्द को खराब करने का काम करेगा तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
जेएनयू प्रशासन की ओर से इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है. रजिस्ट्रार की ओर से जारी आदेश में साफ और स्पष्ट किया गया है कि कैंपस में हिंसात्मक कार्रवाई बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस पर जीरो टालरेंस नीति के तहत काम किया जाएगा. प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि अगर कोई इस तरह की हिंसात्मक और शांति व सौहार्द को खराब करने की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
वीसी ने वार्डन को भी हिदायत दी है कि अगर इस तरह की कोई स्थिति पैदा होती है तो वह तुरंत उस पर कार्रवाई करने संबंधी कदम उठाएं जिससे कि ऐसा झगड़ा पैदा नहीं हो सके. सुरक्षा विभाग को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह इस तरह की घटनाओं के घटित होने को लेकर सतर्क रहे. साथ ही सुरक्षा विभाग से इस संबंध प्रशासन ने तुरंत रिपोर्ट सौंपने के आदेश भी दिए हैं.
वीसी की ओर से इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए रेक्टर और जेएनयू अधिकारियों के साथ हॉस्टल का दौरा किया है और छात्राओं से मुलाकात भी की है. इसके बाद वीसी की ओर से हिंसा को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है और कैंपस में शांति व सौहार्द कायम करने का आग्रह किया है.