शिक्षा - रोज़गार

जेईई मेन परीक्षा के नतीजे घोषित

दिल्ली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन मई 2021 सत्र के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सेशन 4 का एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन फेज-4 परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 2 सितंबर को हुई थी। परीक्षा के लिए 7.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिए गए हैं। क्योंकि रिजल्ट के बिना जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन संभव नहीं था।

जेईई एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पिछले सप्ताह शुरू होनी थी, लेकिन परिणाम में देरी के कारण इसे सोमवार तक यानी एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया।

जेईई पहले चरण की परीक्षा फरवरी में और दूसरे चरण की मार्च में आयोजित गई थी। अगले चरण अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किए गए थे, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था जबकि चौथा संस्करण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button