main slideमनोरंजन

जीशान खान ने कहा ‘बिग बॉस ओटीटी’ मे मौका मिलेगा तो दोबारा जाऊंगा लेकिन अपने आत्मसम्मान को लेकर

मुंबई। टीवी के चर्चित अभिनेता जीशान खान जो हाल में ही बिग बॉस ओटीटी से बाहर हुए उन्होंने अपने विचार रखे हैं। हाल में मिस मालिनी द्वारा शुरू की गई टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी इग्नाइट एज के लॉन्च इवेंट पर जीशान भी मौजूद थे।

उन्होने कहा कि, “इस टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के इवेंट को लेकर मै काफी उत्साहित हूं। यह एजेंसी नए टैलेंट को ढूंढने में काफी मदद करेगी। जो नए चेहरे है उनके लिए भी यह एक अच्छा मंच साबित होगा। और मैं मिस मालिनी को बधाई देना चाहूंगा इस नए प्रोजेक्ट के लिए।”

आगे बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, जो न्यूकमर आते हैं उनको पूरी तैयारी करके आना चाहिए। अगर आप पूरी तरह से तैयार होंगे तभी कोई टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी आपको रिकमेंड करेगी। कोई भी आप पर अपना पैसा बेफजूल इन्वेस्ट नही करेगा।

बिग बॉस के सवाल पर जवाब देते हुए जीशान ने कहा कि, “भले ही मेरी बिग बॉस ओटीटी की यात्रा छोटी रही हो लेकिन मुझे काफी मजा आया और मुझे लोगो का ढेर सारा प्यार मिला। मेरे फैन्स ने काफी अच्छा रिएक्शन दिया जिसके लिए मैं उनका कृतज्ञ हूं। मुझे अभी तक बिग बॉस से कोई कॉल नहीं आया परंतु अगर मुझे दोबारा बुलाया जाता हैं तो मैं दोबारा जाऊंगा लेकिन अपने आत्मसम्मान को लेकर।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button