प्रेमी प्यार के जाल में फंसाकर बेच गया 20 लोग करते थे बलात्कार !!
लंदन-जिस्मफरोशी के दलदल से सीधे मौत के मुंह में पहुंचने वाली एक महिला की आपबीती ने ब्रिटेन में सबको हिलाकर रख दिया है. महिला को हर रोज 20 लोगों के साथ सोने को मजबूर किया जाता था. इनकार करने पर उसे बेरहमी से मारा जाता, सिगरेट से जलाया जाता. उसे बेहद दयनीय स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि वो मुश्किल से 48 घंटे से जी पाएगी, लेकिन महिला मौत को मात देने में कामयाब रही. अब पुलिस उसकी मदद से सेक्स रैकेट से जुड़े आरोपियों को तलाश रही है.
घातक नुकसान भुगतने पड़ सकते हैं !!!
महिला ने बताया कि जिस घर में उसे कैद करके रखा गया था, वहां दो लड़कियां और थीं. सभी को उनकी मर्जी के खिलाफ क्लाइंट के सामने परोसा जाता था. एक दिन में उन्हें 20 से ज्यादा लोगों के साथ सेक्स करने को मजबूर किया जाता और इनकार करने पर पिटाई होती. महिला ने कहा कि कई नशेड़ी भी उसके घर आते थे, जो एक बार में पांच-छह घंटे वहीं रुककर उसका शोषण करते थे.
रोमानिया से लेकर आया था प्रेमी – महिला ने बताया कि उसे एक लड़का प्यार के जाल में फंसकर रोमानिया से यूके लेकर आया था और फिर वेस्ट मिडलैंड्सके एक फ्लैट में कैद कर दिया. बता दें कि ब्रिटेन में सेक्स वर्क लीगल है, इसलिए यहां छोटे-छोटे घरों में यही काम चलता है. दूसरे देशों से लड़कियों को अगवा कर यहां लाकर बेचा जाता है. इस दलदल से बाहर निकलने वाली महिला ने बताया कि वो हर दिन हजार पाउंड कमाती थी, लेकिन सारा पैसा वो लोग ले जाते थे जिन्होंने उसे खरीदा था. हर पल उस पर नजर रखी जाती थी, वो अपनी मर्जी से खुलकर सांस भी नहीं ले सकती थी.
महिला को मारपिटाई के बार मरने के लिए छोड़ दिया गया था, लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई. उसने कहा, ‘मुझे इंटरनल ब्लीडिंग हो रही थी. मेरे लिए चलना या घुटनों के बल रेंगना भी मुमकिन नहीं था. मैं बस मरने वाली थी’.आधुनिक दासता चैरिटी मेडेलेके लिए काम करने वालीं सिमोन लॉर्ड ने कहा, ‘मैंने कभी किसी को इतनी बुरी स्थिति में नहीं देखा. उसे बार-बार मारा जाता था, वो कुपोषण का शिकार हो गई थी. उसके शरीर पर कई घाव थे. डॉक्टरों ने भी हाथ खड़े कर दिए थे, उसका जीवित बचना किसी चमत्कार से कम नही है’.
रोमानिया में मानव तस्करी के शिकार बच्चों के लिए शेल्टर चलाने वालींइना मातेई ने बताया कि लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाकर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला जाता है. अपराधियों के एजेंट स्कूल में भी मौजूद रहते हैं, वो लड़कियों को प्यार के जाल में फंसाते हैं फिर उन्हें अपने बॉस के हवाले कर देते हैं. वहां से लड़कियों ब्रिटेन जैसे देशों में मोटी कीमत पर बेच दिया जाता है. उन्होंने कहा, ‘मेरे शेल्टर में एक लड़की है, जो अभी भी अपने 52 साल के प्रेमी के पास जाना चाहती है. ये लोग लड़कियों का ब्रेन वॉश कर देते हैं’.