अयोध्या

जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी

अयोध्या। ठंड के साथ ही जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं अभी चंद दिन पहले साहब गंज चौकी क्षेत्र से बैटरी रिक्शा की 8 बैटरी गायब हो गई थी एंव नगर कोतवाली के पीछे ख्वासपुरा में घर में रखी साइकिल चोरों ने पार कर दी। से इसी तरह छोटी-मोटी चोरियां आए दिन हो रही है जो कुछ तो पुलिस एफआईआर. दर्ज कर लेती है लेकिन बहुत सी घटनाएं बिना लिखा पढ़ी के ही दबा दी जाती हैं। लगता हैं हम बड़ी वारदात का इंतजार करते हैं छोटी घटनाओं से ना तो सबक सीखने की कोशिश करते है ना ही इस पर रोक लगाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाई जा रही है ताजी घटना कल रात
डॉक्टर के घर चोरी।ताला तोड़ कर चोरों ने लगभग डेढ़ लाख के जेवर व नगदी पर किया हाथ साफ।एलसीडी टीवी साउंड सिस्टम भी ले गए चोर।डॉक्टर और उसका परिवार गया था गांव में विवाह समारोह में।वापस लौटने पर हुई जानकारी। कोतवाली नगर के शक्ति बिहार कॉलोनी में रहते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button