उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

बलरामपुर।जिलाधिकारी श्रुति द्वारा मतदान केंद्र भारतीय इंटर कॉलेज उतरौला, मो॰ उस्मानिया इंटर कॉलेज उतरौला, उच्च प्राथमिक विद्यालय गडरहिया का निरीक्षण किया गया। इन सभी मतदान स्थलों पर 6 या अधिक बूथ बनाए गए हैं, जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर सभी बूथों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार बनाए जाने निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतदान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं शौचालय, पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, रैम्प आदि का जायजा लिया गया तथा मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन सैनिटाइजर,मास्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, तहसीलदार उतरौला, अधिशासी अधिकारी उतरौला उपस्थित रहे।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button