जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शक्ति संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुलतानपुर/ मिशन शक्ति 2020 के द्वितीय चरण में शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के कुशल नेतृत्व एवं अध्यक्षता में आज केश कुमारी बालिका इण्टर कालेज में मिशन शक्ति के अर्न्तगत शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी द्वारा समाज में लैंगिक विषमताओं के दूर करने हेतु बालिकाओं को जागरूक किया गया और शक्ति संवाद के माध्यम से बालिकाओं की समस्याओें को सुना गया और उसके निराकरण सम्बन्धी जानकारी भी दी गयी। जिलाधिकारी माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिला विकास अधिकारी डा0 डी0 आर विश्वकर्मा द्वारा माताओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मातायें ही बच्चां की प्रथम पाठशाला हैं, हमारी माताये और बहने धरा की अनुपम कृति है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि आज 02 बजे से 04 बजे तक प्रदेश के सभी थानो में महिला आरक्षी द्वारा कार्यभार देखा जायेगा। उन्हांने बालिकाओं को सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार सम्बन्धी जानकारी दी तथा यातायात के नियमो का पालन करने के लिए लोगो को जागरूक किया। स्काउट गाइड की कैप्टन ज्योती सिंह द्वारा बताया गया कि चुप्पी तोडा़ें हिंसा रोको। केशकुमारी बालिका इण्टर कॉलेज के छात्राओं द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत नुक्कड़-नाटक एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। केशकुमारी बालिका इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ0 संगीता द्वारा सम्मानित अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, महिला कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मालती सिंह, सी0पी0एस0, वन स्टॉप सेन्टर एवं महिला शक्ति केन्द्र, चाइल्ड लाइन के समस्त कर्मचारीगण एवं छात्रायें आदि उपस्थित रहें।