उत्तर प्रदेश

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का हुआ शुभारंभ, एक मिनट में तैयार होगा एक हाजर लीटर ऑक्सीजन

कानपुर देहात। ऑक्सीजन की कमी को देश से दूर करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फण्ड की सहायता से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांटों का उद्घाटन किया। जिसमें सभी जनपद के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा उनके जनपद में फीता काटकर इसकी शुरुआत की गई। जनपद में भी बने जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट से जिसकी शुरुआत आज हुई है उससे अब प्रति मिनट एक हजार लीटर ऑक्सीजन लोगों को मिल सकेगी।

कोरोना काल में दूसरी लहर में देश को ऑक्सीजन की अभूतपूर्व कमी से जूझना पड़ा था। इसके बाद भी देश के प्रधानमंत्री की सूझ-बूझ से उसको काफी हद तक सही कर लिया गया था। अब ऑक्सीजन की कमी न हो इसको लेकर सभी जनपदों में कई कई ऑक्सीजन प्लांटों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमे से कई ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विभिन्न शहरों सहित कानपुर देहात में बने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया। पीएम मोदी ने 35 प्रेशर स्विंग एडजॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष की सहायता के ये संयंत्र बनाए गए हैं। जनपद इसकी शुरुआत अकबरपुर रनियां की विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए के सिंह द्वारा की गई।

विधायक प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री लगातार देश की जनता के लिए बढ़चढ़ कर कार्य कर रहे हैं। इस ऑक्सीजन प्लांट से जनपद के मरीजों को फायदा होगा। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी सोच रहे थे कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी पर मैं आशा करता हूं कि ऐसा न हो। वहीं अगर तीसरी लहर आई तो यह ऑक्सीजन प्लांट उस लहर में कोरोना से निपटने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button