अंतराष्ट्रीय

जापानी संसद में चीन के खिलाफ प्रस्ताव हुआ पास

हालांकि जापान की संसद में एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसमें चीन में मानव अधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई गई है. साथ ही तिब्बत में लोगों पर अत्याचार और उन्हें जबरन बंदी बनाने का विरोध किया गया है. इस प्रस्ताव की सबसे खास बात ये है कि, इसे जापान की संसद में बहुमत से पास किया गया है. यानी सरकार और विपक्ष, सभी पार्टियों ने मिल कर एकमत से चीन की नीतियों का विरोध किया है.

यहां हैरानी की बात ये है कि जापान जैसे देश तो चीन के ख़िलाफ़ एकजुटता दिखाते हैं. लेकिन हमारे देश में ये आज भी मुमकिन नहीं है. आज लोकसभा में राहुल गांधी ने चीन को लेकर भारत की विदेश नीति की आलोचना की और कहा कि भारत ने पाकिस्तान और चीन को एक टीम में लाकर खड़ा कर दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button