main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

जानें कैसे, रेल राज्यमंत्री ने कहा- भारतीय रेल को बनाएंगे ‘वर्ल्ड क्लास’

लखनऊ. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, ‘रेलवे अपने यात्रयों को आने वाले दिनों में और ज्यादा बेहतर सुविधाएं देगा। हम रेलवे को वर्ल्ड क्लास बनाना चाह रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा बेहतर सुविधाएं दें।’ रेलमंत्री रविवार को लखनऊ के पार्टी ऑफिस में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। मोदी के नेतृत्‍व में रेलवे लाइनों का हो रहा विस्‍तार
-मनोज सिन्‍हा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम इस दिशा में आगे बढ़ भी रहे हैं।
-आने वाले दिनों में आप रेलवे को और ज्यादा सुविधा जनक पाएंगे।
-प्रदेश में रेल सेवा को बेहतर बनाने के लिए कई जगह लाइनों का विस्तार किया जा रहा है।
-वहीं, लाइनों के दोहरीकरण का काम भी जारी है। कोशिश है कि प्रदेश के हर कोने में रेल जाए।
इन रुटों पर बिछाए जाएंगे नई लाइनें
-बहराइच-श्रावस्ती-बलरामपुर (तुलसीपुर) के 80 किमी नई लाइन के लिए 1600 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
-सहजनवां-दोहरीघाट नई लाइन 70 किमी के लिए 743.55 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
-काशीपुर-धामपुर नई लाइन 58 किमी के लिए 1200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
-बाराबंकी से अकबरपुर 161 किमी रूट की नई लाइन के लिए 1200 करोड़ रुपए की लागत से नई लाइन बिछेगी।
-अमान परिवर्तन के लिए बहराइच-मैलानी रुट के 230 किमी के लिए 1900 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
-वहीं, इंदारा-दोहरीघाट मार्ग के 34 किमी के लए 119.05 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
नई लाइनों का सर्वेक्षण
-बढ़नी से काठमांडू 359 किमी के लिए 54 लाख रुपए की लागत से सर्वेक्षण किया जाएगा।
-कपिलवस्तु-बस्ती वाया बांसी 91 किमी रूट के सर्वेक्षण के लिए 91 लाख रुपए का खर्च होंगे।
-एटा-कासगंज 29 किमी रूट के लिए 4 लाख रुपए से सर्वेक्षण होगा।
-आनंद नगर-घुघली वाया महाराजगंज 50 किमी के लिए 50 लाख रुपए खर्च होंगे।
-बस्ती-फैजाबाद 67 किमी मार्ग के लिए 10 लाख, हरदोई-बिलग्राम-कन्नौज के 45 किमी मार्ग के लिए 7 लाख और मलिहाबाद-इंटौजा मार्ग के 170 किमी के लिए 26 लाख रुपए दिए गए हैं।
लाइनों का होगा दोहरीकरण
-फेफना-इंदारा-मऊ-शाहगंज के 150 किमी रूट का 922.84 करोड़ रूपए से दोहरीकरण किया जाएगा।
-भटनी-औड़िहार-जौनपुर 117 किमी के लिए 937 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
-औड़िहार-जौनपुर 68 किमी मार्ग के दोहरीकरण के लिए 600 करोड़ रुपए दिए हैं।
-डोमिनगढ़-गोरखपुर कैंट-कुसम्ही के 21.15 किमी के लाइन के विस्तार के लिए 116.72 करोड़ दिए गए हैं।
-बुढ़वल-गोंडा 61.72 किमी रूट का 602 करोड़ रुपए में तिहरीकरण किया जाएगा।
लाइनों का होगा विद्युतीकरण
-आनंदनगर-गोंडा-बहराइच-मैलानी मार्ग के 443 किमी रूट का विद्युतीकरण 425.3 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
-कल्याणपुर-कासगंज-मथुरा 338 किमी मार्ग पर विद्युतीकरण के लिए 305.9 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
-गोरखपुर-बाल्मीकिनगर 96 किमी मार्ग के लिए 114.57 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-औड़िहार-जौनपुर 60 किमी मार्ग पर 55.34 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-तमकहीरोड-छितौनी 60 किमी पर 57.6 करोड़ रुपए।
-मनकापुर-कटरा-अयोध्या-फैजाबाद 50 किमी का 48 करोड़ रुपए।
-भटनी-औड़िहार 125 किमी का 120 करोड़ रुपए।
-बलिया-मऊ-शाहगंज 160 किमी का 153.6 करोड़ रुपए से कप्तानगंज-थावे-छपरा कचहरी 206 किमी मार्ग का 144.18 करोड़ रुपए में विद्युतीकरण किया जाएगा।
-वहीं, मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 8 करोड़ रुपए की लागत से 1 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट भी लगाया जाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button