लाइफस्टाइल

जानें किन महिलाओं को मेंस्ट्रुअल कप इस्तेमाल करने से बचना चाहिए

पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए आजकल महिलाएं कपड़े या सैनिटरी पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर रही हैं। बावजूद इसके क्या आप जानती हैं कुछ स्थितियों में इसका यूज करने से महिलाओं को बचना चाहिए। आइए जानते हैं।

क्या है मेंस्ट्रुअल कप? पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग की वजह से कपड़ों पर लगने वाले खून को रोकने के लिए मेंस्ट्रुअल कपका यूज किया जाता है। कपड़े या पैड की जगह मेंस्ट्रुअल कप का यूज काफी सुविधाजनक होता है। बावजूद इसके कुछ ऐसी स्थितियां होती हैं जिनमें इसका इस्तेमाल करने से महिलाओं को बचना चाहिए।

असहज महसूस करने पर- यूं तो मेंस्ट्रुअल कप को आसानी से योनि के अंदर फिट किया जा सकता है, लेकिन अगर आप असहज महसूस करें तो मेंस्ट्रुअल कप का यूज करने से बचें। इस स्थिति में आप सैनिटरी पैड, टैम्पॉन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

योनि से संबंधित परेशानी- अगर आप योनि से जुड़ी किसी समस्या का सामना कर रही हैं, तो बेहतर होगा मेंस्ट्रुअल कप के बजाय सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करें।

डिलीवरी- अगर हाल ही में आपकी कोई योनि सर्जरी हुई है, तो मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल से बचें। इसके अलावा डिलीवरी, गर्भपात की स्थिति में भी इसे यूज करने से बचना चाहिए।
सिलिकॉन एलर्जी- मेंस्ट्रुअल कप सिलिकॉन से बना होता है। ऐसे में जिन लोगों को सिलिकॉन से एलर्जी होती है, उन्हें मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। लाल चकत्ते, सूजन, खुजली, जलन और थकान सिलिकॉन एलर्जी के लक्षण होते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

गर्भनिरोधक उपकरण का इस्तेमाल- कई महिलाएं प्रेगनेंसी रोकने के लिए गर्भनिरोधक उपकरणों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में अगर आपकी योनि में इंट्रोटेरिन डिवाइस है, तो मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि गर्भनिरोधक उपकरण को गर्भाशय के अंदर फिट किया जाता है। ऐसे में मेंस्ट्रुअल कप को बाहर निकालते समय गर्भनिरोधक उपकरण भी बाहर निकल सकता है। जो काफी पीड़ादायक होता है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button