धर्म - अध्यात्म

 जानें अपना साप्‍ताहिक अंक राशिफल

नई दिल्‍ली: इस हफ्ते अंक शास्‍त्र के मुताबिक अंकों की ऐसी स्थितियां बन रही हैं, जो कुछ मूलांक वाले जातकों को तगड़ा फायदा देंगी. अंक शास्‍त्र के मुताबिक मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के लिए यह सप्‍ताह (20 फरवरी से 26 फरवरी तक) कैसा रहेगा. यहां मूलांक से मतलब जन्‍म तारीख के जोड़ से है.

मूलांक 1 : इस सप्ताह अचानक से आयी परेशानियों के चलते आपकी भागदौड़ बढ़ सकती है. इसके बाद भी आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा. इस सप्ताह सलाह देने की जगह शांत रहकर दूसरों को सुनने और चिंतन करने की आवश्यकता है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें.

मूलांक 2 : मन कुछ बुझा-बुझा रहेगा, आपको कुछ लाड़-प्यार की आवश्यकता है. अपनी आवश्यकताओं को समझें, कभी-कभी बच्चा बनना भी अच्छा होता है.
मूलांक 3: धर्म को लेकर मन में विचार चलते रहेंगे. कंधों में चोट लग सकती है, सावधान रहें. सोमवार को चावल का दान करना कुछ राहत देगा.

मूलांक 4 : यह सप्‍ताह काम में डूबे रहने का सप्ताह है, परन्तु स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें. दिन में एक बार लेमन ग्रास टी पीने से लाभ होगा. संतान से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. गणेश भगवान को दूर्वा अर्पित करें.
मूलांक 5 इस सप्ताह परिवार के साथ आनंद से बीतेगा. कहीं बाहर जाने का योग बन रहा है. धन लाभ होने से खर्चे करना सुलभ हो जायेगा.
मूलांक 6 : इस सप्ताह लड़ाई-झगड़े बढ़ सकते हैं. हाई ब्लड-प्रेशर के रोगी विशेषकर मंगलवार और शुक्रवार को भोजन में सामान्य से कुछ कम नमक का प्रयोग करें.

मूलांक 7 : ससुराल पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. संतान के कारण प्रसन्न होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी. धन लाभ होगा.
मूलांक 8 इस सप्ताह परिवार में सम्पन्नता रहेगी. कार्यक्षेत्र में समय अच्‍छा रहेगा. धन लाभ होगा. सप्ताह के अंत में पैरों में चोट लग सकती है, सावधान रहें.
मूलांक 9 तकनीकी कार्य करते हुए सावधान रहें. आपकी कोई गलती आपके कार्यक्षेत्र में अपमान का कारण बन सकती है. बहन या बुआ को लेकर चिंतित रहेंगे.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button