अंतराष्ट्रीय

जाने किस देश के प्रधानमंत्री पर मास्क न पहनने के कारण पुलिस ने लगाया 14270 रुपये जुर्माना

बैंकॉक: थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात यानी 14,270 रुपये का जुर्माना लगाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, जनरल प्रयुत वैक्सीन खरीद सलाहकारों के साथ हुई बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था.
दरअसल, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बैंकॉक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आए. उनके फेसबुक पेज पर उन्हें एक बैठक में बिना मास्क लगाये बैठे हुए दिखाया गया था जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था.
थाईलैंड की सरकार देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है. थाईलैंड में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button