अंतराष्ट्रीय

जर्मनी में सड़क पर कत्लेआम!

वुर्जबर्ग: जर्मनी में एक शख्स ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया है। देश के बेयर्न राज्य के वुर्जबर्ग शहर में हुई यह हमला हुआ है। ये जगह फ्रैंकफर्ट से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग जख्मी हो गये। यहां पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि ‘हमलावर पर पुलिस ने फायरआर्म्स से हमला किया और तब जाकर उसपर काबू पाया जा सका। हालांकि, पुलिस ने आरोपी शख्स के मोटिव के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है। हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हुए हैं।
यहां पुलिस ने बताया कि युवक को काबू में करने के लिए उसके पैर पर गोली मारनी पड़ी। हमलावर की तस्वीर भी मीडिया में जारी की गई है। तस्वीर में यह हमलावर टीशर्ट और पैजामे में नजर आ रहा है। उसके हाथ में तेजधार वाली चाकू भी नजर आ रही है। सड़क पर मौजूद लोग इस हमलावर पर कुर्सी फेंक कर उसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं। लोग इस हमलावर से बचने के लिए इधर-उधर भागते भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह हमलावर काफी देर तक सड़क पर उत्पात मचाता रहा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button