main slideअंतराष्ट्रीयहेल्थ
जर्मनी में कोरोना को लेकर लागू पाबंदियों के खिलाफ प्रदर्शन

बर्लिन,23 जनवरी । जर्मनी के हैम्बर्ग में कोरोना वायरस को लेकर लागू पाबंदियों के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया है।जर्मनी के दैनिक अखबार डाई वेल्ट की रिपोर्ट के अनुसार हैम्बर्ग में शनिवार को हुए इस प्रदर्शन में करीब 3300 लोगों ने हिस्सा लिया। अखबार के मुताबिक इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने फेस मास्क नहीं पहना था और सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे थे।
(संयुक्त राष्ट्र)यमन में हवाई हमले में 82 की मौत
वे टीकाकरण और क्वारंटीन उपायों के खिलाफ नारे लगा रहे थे।उल्लेखनीय है कि इससे एक हफ्ते पहले, पूरे जर्मनी में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। फिर, हैम्बर्ग में लगभग 3,000 लोगों ने कोरोना टीकाकरण के पक्ष में प्रदर्शन किया, लेकिन उत्तरी बंदरगाह शहर में एक अवैध वैक्स-विरोधी सभा भी आयोजित की गई थी।